Lucknow News: महिला आत्मदाह मामले में बड़ा खुलासा, वकील ने रची थी साजिश, कहा- 'CM आवास के पास..'
Lucknow News: बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास के पास महिला द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने के मामले बड़ा खुलासा हुआ है. महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.

Lucknow News: लखनऊ में बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला को आत्मदाह के लिए उकसाया गया था ताकि उन्नाव के पुरवा थाने की पुलिस पर कार्रवाई हो सके और एसएचओ के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सके. पुलिस ने महिला को उकसाने वाले आरोपी वकील सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते दिनों उन्नाव की एक महिला ने सीएम आवास के बाहर खुद को आग लगा ली थी. जिसके बाद वहाँ मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे बचाया और अस्पताल भी भर्ती कराया. इस मामले की जांच के दौरान महिला के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिली है जिसमें आत्मदाह की पूरी प्लानिग का खुलासा हो गया है.
महिला के आत्मदाह मामले में बड़ा खुलासा
इस ऑडियो क्लिप में महिला वकील सुनील कुमार से बात करते हुए सुनी जा सकती है. जिसमें वकील महिला को आत्मदाह के लिए उकसा रहा है. वो कहता कि इससे उन्नाव के पुरवा थाने की पुलिस पर कार्रवाई होगी और एसएचओ पर कैसे एससी-एसटी एक्ट लग सकता है. पुलिस के मुताबिक वकील ने सरकार की छवि धूमिल करने और पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला क़ो आत्मदाह करने के लिए उकसाया था.
इस मामले में लखनऊ के गौतम्पल्ली थाने में महिला के वकील सुनील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गौतम्पल्ली थाने के दरोगा बागेश कुमार की शिकायत पर BNS की धारा 108, 49, 226, 131 और 61 के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस को महिला के मोबाइल से 4 वॉइस रिकॉर्डिंग मिली है.
महिला को उकसाने वाला वकील गिरफ्तार
इन ऑडियो में वकील सुनील कुमार महिला से कह रहा है कि अगर तुम मुख्यमंत्री आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी. यही नहीं वकील महिला को कोतवाल पर एससी एसटी एक्ट लगवाने की भी बात करता है. यही वहीं वो ये भी बताता है कि पेट्रोल किस डिब्बे में लेना है और कैसे खरीदना है. वो कहता है कि कोई गहरे रंग का डिब्बा लेना ताकि किसी को दिखाई न दे.
वकील ने उन्नाव के पुरवा थाने के पुलिसकर्मियों क़ो सबक सिखाने के लिए महिला को आत्मदाह के लिए उकसाया था. खबर के मुताबिक आरोपी वकील भी उन्नाव के पुरवा इलाक़े का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इकरा हसन को भेजा गया पाकिस्तान से आम! सांसद ने दर्ज कराई थाने में शिकायत, कहा- फर्जी है ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

