सड़क पर गुंडागर्दी करनेवालों पर लखनऊ पुलिस सख्त, पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज हुई
राजधानी लखनऊ में सड़क पर गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लिया और इस मामले में ट्वीट कर कार्रवाई करने का आदेश दिये
लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ की सड़कों पर होने वाली अराजकता और गुंडई का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला इंदिरा नगर इलाके के तकरोही क्षेत्र का है जहां पर बीच सड़क पर परिवार को लाठी-डंडों से लैस होकर गुंडों ने पीट दिया। हालांकि एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद एसएसपी लखनऊ ने सड़क पर अराजकता करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का है। इस वीडियो में लाठी-डंडों से लैस होकर कुछ गुंडे एक युवक को पीट रहे हैं। युवक को बचाने आई महिला के साथ भी आरोपियों ने बदसलूकी की। बीच सड़क पर हो रहा है यह तमाशा राजधानी में पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े करता है। लखनऊ के प्रमुख चौराहों से लेकर ऐसी गली मोहल्लों में आए दिन हो रही मारपीट और अराजकता की तस्वीरें पुलिस अफसरों के उस दावे पर सवाल खड़े करती हैं जो कहते हैं कि लखनऊ के हर चप्पे पर पुलिस की निगाह है।
एबीपी गंगा ने इस मामले को उठाया। आईजी रेंज के संज्ञान में मामला आने के बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए, तो सोशल मीडिया से पुलिसिंग करने वाले लखनऊ पुलिस के कप्तान इस मामले में भी ट्विटर पर ही कड़े निर्देश और सड़क की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं। मुकदमा और गिरफ्तारी का दावा किया गया। हालांकि इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से मामूली विवाद के बाद चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।