UP Crime: लखनऊ में छात्रा को परेशान करता था हैवान शिक्षक, शिकायत करने पर मां को भी पीटा, अब हुआ गिरफ्तार
Lucknow Crime News: छात्रा ने परिजनों को टीचर की करतूत के बारे में बताया. स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पर आरोपी ने छात्रा की मां को पीट दिया. अंसारी ने लड़की के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
UP Crime News: गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. लखनऊ (Lucknow) में एक टीचर ने रिश्ते को शर्मसार करने की कोशिश की है. आरोपी टीचर की पहचान सरवर अंसारी के रूप में हुई है. 35 वर्षीय सरवर अंसारी शारदा नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ाता है. टीचर पर पूर्व छात्रा को परेशान करने का आरोप है. स्कूल के दिनों में सरवर अंसारी छात्रा को पढ़ाया करता था. पढ़ाई के दौरान टीचर की छात्रा पर बुरी नजर थी. रास्ते में छात्रा का पीछा करने के अलावा भद्दे कमेंट भी करता.
पूर्व छात्रा के साथ छेड़खानी, मां की भी पिटाई
छात्रा ने परिजनों को टीचर की करतूत के बारे में बताया. स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पर आरोपी ने छात्रा की मां को पीट दिया. अंसारी ने लड़की के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अगवा करने की भी धमकी दी थी. परिजनों की चेतावनी के बावजूद अंसारी का व्यवहार नहीं बदला. मंगलवार को अंसारी ने लड़की को फोन किया. उसने प्रस्ताव स्वीकार नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. लड़की ने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी टीचर को लिया हिरासत में
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पर अंसारी ने आपा खो दिया और मारपीट की. मां के गले में चोटें आई है. मां ने बेटी को नाबालिग बताया. आरोपी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. मां का आरोप है कि अंसारी बेटी के पीछे पागल है. अंसारी स्कूल में क्लास की खिड़की पर खड़े होकर बेटी को अश्लील इशारे करता है. लड़की स्कूल से पास करने के बाद कॉलेज में पढ़ रही है. थाना प्रभारी आशियाना अनिल कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस और ज्यादा बताने की स्थिति में होगी.