Polytechnic Semester Exam: लखनऊ में पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं पर मंडराए संकट के बादल, जानें- क्या है वजह?
polytechnic Semester Exam: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और विधानसभा चुनाव को देखते हुए लखनऊ में पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं.
Lucknow News: पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. इसकी बड़ी वजह आगामी विधानसभा चुनाव और कोरोना के बढ़ते मामले हैं. प्रदेश में पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से प्रस्तावित हैं, जबकि जनवरी के दूसरे हफ्ते में ही चुनाव अधिसूचना जारी होने के भी आसार हैं. प्रदेश में 154 सरकारी, 19 अनुदानित और करीब 1,177 प्राइवेट पॉलीटेक्निक की विषम सेमेस्टर परीक्षा होनी है. इनमें करीब 2 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं.
पॉलिटेक्निक से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा पर संशय के जो मुख्य कारण हैं उसमें सबसे पहले विधानसभा चुनाव और फिर कोरोना है. असल में चुनाव की दृष्टि से पॉलिटेक्निक के लोगों की भी ड्यूटी लग रही है. यहां तक कि प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर तक कि ड्यूटी बतौर नोडल अफसर लगाई गई है. काफी प्रयास के बाद भी निर्वाचन आयोग ड्यूटी काटने को तैयार नहीं है. इसके अलावा, चुनाव के मद्देनजर पॉलिटेक्निक का अधिग्रहण भी किया जा रहा है. यहां ईवीएम रखी जायेगी. बाकी प्रक्रिया होगी. ऐसे में परीक्षा संभव नहीं है.
कोरोना के भी बढ़ रहे मामले
कोरोना के बढ़ते मामले भी अधिकारियों को असमंजस में डाल रहे हैं. कोरोना के पुराने वेरिएंट के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिन्हें देखते हुए नाईट कर्फ्यू से लेकर तमाम और बंदिशें भी लगाई गई हैं. अगर हालात ना संभले तो बंदिशें बढ़ भी सकती हैं. अगर ऐसे हालात होते हैं तो भी परीक्षाएं कैसे होंगी ये सवाल है? फिलहाल प्राविधिक शिक्षा परिषद अपनी तैयारी में लगा है. अब देखते हैं की पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं शैक्षिक कलेंडर के अनुआर होंगी या नहीं.
ये भी पढ़ें-
योगी के मंत्री का दावा- ऐसा हुआ तो जनेऊ धारण कर राम नाम जपेंगे ओवैसी, AIMIM प्रमुख ने किया पलटवार