Lok Sabha Election: 2024 के चुनाव में 'रामराज्य' के मुद्दे के साथ उतरेगी प्रसपा, रणनीति को लेकर बैठकें शुरू
शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा 2024 चुनाव में समावेशी राष्ट्रीयता और प्रगतिशील समाजवाद के अलावा रामराज्य के मुद्दे के साथ उतरेगी. वह अब बीजेपी के इस मुद्दे को अपनाने जा रही है.
![Lok Sabha Election: 2024 के चुनाव में 'रामराज्य' के मुद्दे के साथ उतरेगी प्रसपा, रणनीति को लेकर बैठकें शुरू lucknow pragatisheel samajwadi party to contest 2024 elections with issues of Ramrajya and inclusiveness ann Lok Sabha Election: 2024 के चुनाव में 'रामराज्य' के मुद्दे के साथ उतरेगी प्रसपा, रणनीति को लेकर बैठकें शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/c30fa68e94a07c4ed41140dffed734e01662049195118124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपनी भूमिका को मजबूत करने की तैयारी में अभी से जुट गई है. आज पार्टी कार्यालय पर प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव ( Political and Economic Resolution) पास किए गए.
रामराज्य के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी प्रसपा
प्रसपा के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव पास करते हुए यह कहा गया कि अब प्रसपा भी समावेशी राष्ट्रीयता और प्रगतिशील समाजवाद के साथ-साथ रामराज्य के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी. बीजेपी जिस राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर अब तक चुनाव जीतती आई है उसे ही लेकर प्रसपा भी 2024 के चुनाव में उतरेगी. इसके अलावा आर्थिक प्रस्ताव पास किया गया. वहीं प्रसपा इस साल के अंत में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में भी पूरी जोरदार तैयारी के साथ उतरेगी. पार्टी ने सभी जिलों से आए सदस्यों से उनके उनके जिलों के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट भी मांगी है.
आदित्य यादव के कमान संभालने के बाद बड़ी बैठक
कुछ समय पहले ही पार्टी ने यह तय किया था कि भविष्य में समाजवादी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन नहीं होगा इसलिए आज इस बैठक में उस पर चर्चा नहीं हुई आदित्य यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रसपा की यह पहली बड़ी बैठक थी जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को बुलाया गया था. इस बैठक में फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के सभी अध्यक्ष और सदस्य मौजूद थे. बैठक में प्रसपा की आगे की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें-
IP Singh: कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश हो गए सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, अस्पताल में भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)