UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार यानी 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर राजधानी लखनऊ में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1,03,778 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा कार्यक्रम की सतत निगरानी के लिए पुलिस के अलावा 5 जोनल, 14 सेक्टर सहित 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इधर, लखनऊ में रहमानखेड़ा में बीते 80 दिनों से स्थानीय बाघ की उपस्थिति से खौफ मे हैं. रहमानखेड़ा शनिवार रात बाघ ने 23वां शिकार किया. बाघ ने वन विभाग के जाल के पास बाधे भैंस के बच्चे को अपना शिकार बना लिया.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, ऐसे में सुरक्षा को लेकर बच्चों के परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है. बाघ की दहशत से परिजन खौफ में है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए यहां प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) को तैनात किया गया है. रविवार को पड़वे के शिकार की जानकारी के बाद संस्थान के कर्मचारी, वैज्ञानिक, कर्मचारियों और ग्रामीणों में दशहत बढ़ गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
गांव से परीक्षा केंद्रों तक वन विभाग की टीम करेगी गश्त
यूपी बोर्ड के बाघ प्रभावित क्षेत्रों के आधा दर्जन एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात की गई है. कई गांवों के बच्चे इसी जंगल से होकर जाते हैं, इस बीच बाघ की दहशत को देखते हुए वन विभाग भी बाघ प्रभावित गांवों से लेकर परीक्षा केंद्र तक गश्त करेगी. बाघ प्रभावित परीक्षा केंद्रों में बाबू त्रिलोकी सिह इंटर कॉलेज, आर्यन एकडेमी, मलिहाबाद के कनार में विद्यास्थली, कसमंडी भगवान देई इंटर कॉलेज और राजीव गांधी इंटर कॉलेज शामिल हैं.
इस संबंध में एसडीओ चंदन चौधरी ने बताया कि बाघ को एक जगह स्थिर करने के लिए मादा बाघिन की आवाज की रिकॉर्डिंग तेज ध्वनि वाले लाउडस्पीकर से बजाई जा रही है. पिंजरे में शिकार बांधने के साथ ही वाघिन का भ्रम पैदा कर हनी ट्रैप करने की कोशिश भी फेल हुई है. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रोजेक्ट टाइगर) ललित कुमार वर्मा ने कहा कि जंगल घना होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार में मंत्री प्रेम अग्रवाल को विवादित बोल पर उत्तराखंड बीजेपी ने किया तलब, दी ये नसीहत