(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: पुराने मकान की छत गिरी, 3 बच्चों समेत 5 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, दिए निर्देश
UP News आलमबाग स्थित रेलवे के कॉलोनी में बने एक पुराने घर की छत भरभरा कर गिर गई. सूचना बाद मौक पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने राहत और बचाव शुरू कर दिया है. मलबे में दबने से 5 की मौत हो गई.
Lucknow Roof Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां सालों पुरानी बनी रेलवे कालोनी में एक मकान की छत गिर गई. घटना की सूचना मिलते पुलिस और फायर विभाग टीमें मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. इस हादसे में 3 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. छत गिरने की इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मृतकों के प्रति शोक संतप्त संवेदना व्यक्त की है.
दरअसल, आलमबाग के आनन्द नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी रेलवे कॉलोनी का ये घर काफी पुरान था. इस घर में सतीश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी मां रेलवे कर्मचारी थी, जिनकी कुछ दिनों पहले मौत हो गई. सतीश चंद्र को आने वाले दिनों में मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी मिलनी थी. हाल फिलहाल में उनका परिवार आलमाग स्थित कॉलोनी में ही रह रहा था. शनिवार (16) सुबह हुए उनके घर की छत गिरने से परिवार के पांच लोग मलबे के नीचे दब गये. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये.
छत गिरने से पांच लोग मलबे में दबे
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव शुरू कर दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, इस घटना में पांच लोग मलबे के नीचे दब गये, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि घर गिरने के बाद मलबे में दबे सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 40 वर्षीय सतीश चंद्र उनकी पत्नी सरोजनी देवी, तीन बच्चे हर्षित, हर्षिता और अंश शामिल हैं. हादसे में
सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
लखनऊ में हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन और दूसरे अधिकारियों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किये हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है.
इस मामले पर उत्तर रेलवे लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि 16.09.23 की घटना के संबंध में सभी को अवगत किया जाता है कि आलमबाग के आनन्द नगर के फतेह अली चौराहे के किनारे बनी रेलवे कालोनी में स्थित यह आवास परित्यक्त(ABANDONED) था. यह आवास भी अन्य Abandoned आवासों की तरह तोड़ने की प्रक्रियाधीन था. इस दुर्घटना में 5 व्यक्तियों के मृत होने की सूचना है मृतक में से कोई भी रेलवे का कर्मचारी नही था. इस घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj Crime News: प्रयागराज में स्कूल की बदसलूकी से तंग आकर एक और छात्र ने की खुदकुशी, चंद दिनों में दूसरी वारदात