Lucknow Rain: यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में पानी भर गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बारिश की वजह से बिजली की भी समस्या सामने आ रही है. इस बीच प्रशासन की तरफ से लोगों को कई सलाह दी गई है. वहीं दिशा निर्देश के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. 


लगातार भारी बारिश के देखते हुए लखनऊ के लोगों के लिए जारी कुछ जरूरी दिशा निर्देश



  • 17 सितम्बर तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, इसको देखते हुए सभी लोग पूरी सावधानी बरतें. पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें. अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.

  • भीड़ भाड़ वाले और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

  • खुले सीवर, बिजली के तार और खम्भों से बच कर रहें.


ये भी पढ़ें- Lucknow School Closed: लखनऊ में बारिश का कहर, स्कूल और ऑफिस किए गए बंद, दीवार गिरने से 9 की मौत


किसी भी समस्या या जलभराव, पेड़ गिरने की घटना के लेकर इस नंबर पर करें संपर्क


नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर
9151055671
9151055672
9151055673
Toll free 1533


ये जरूरी हेल्पलाइन नंबर और निर्देश भी कर लें नोट



  • इसके अलावा बिजली ब्रेकडाउन आदि की समस्या को लेकर हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं.

  • पीने के पानी को उबाल कर पिएं

  • नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोलियां ले लें.

  • किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 0522-2622080 पर सम्पर्क करें.

  • अन्य किसी समस्या के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर  0522- 4523000 पर समस्या दर्ज कराएं 

  • वहीं समस्त राजकीय चिकित्सालय, पीएचसी और सीएचसी, सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

  • ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके और जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित करने. आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहने. औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

  • इसके अलावा इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे.

  • प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष / सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें- UP Weather Forecast Today: यूपी में आज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार, 24 जिलों में अलर्ट, लखनऊ में स्कूल बंद