Lucknow News: 25 दिसंबर को देशभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सभी चर्चों को सजाने के साथ-साथ जगह जगह क्रिसमस पार्टी भी हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिसमस का सेलिब्रेशन कुछ अलग अंदाज में किया गया. जिसके बारे में जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. 


दरअसल, नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हरे राम-हरे कृष्ण के नारे लगाए गए और लोगों ने एक दूसरे को आपस में क्रिसमस की बधाई दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां लोग एक सुर में हरे राम हरे कृष्ण के नारे लगा रहे हैं.  इस दौरान लोगों में अलग तरह का उत्साह भी देखने को मिला.






क्या है पूरा मामला? दरअसल लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में कीर्तन मंडली ने क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया था. लेकिन इसे सेलिब्रेट करने का तरीका काफी अलग था. इस्कॉन मंदिर की कीर्तन मंडली ने हजरतगंज में ढोल और नगाड़ा के साथ क्रिसमस की खुशियां मनाई और एक दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर कीर्तन मंडली के लोगों ने हरे राम हरे कृष्ण के नारे लगाए और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचते हुए क्रिसमस की बधाई दी.


वहीं इस संबंध में जब कीर्तन मंडली के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की, हम सनातनी हैं और क्रिसमस का त्योहार मना कर एक दूसरे की खुशियों में शामिल हो रहे हैं. इसके जरिए हम अपनी संस्कृति और सनातनी परंपरा को बढ़ावा दे रहे हैं. इस अनोखे क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. 


यह भी पढ़ें- 'मैं बजरंगबली नहीं जो सीना चीर दिखा दूं…', सपा विधायक की किस बात पर ये बोलीं मेयर प्रमिला पांडे