UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह आज सरोजनी नगर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान राजेश्वर सिंह ने कहा कि नटकुर की जनता का उत्साह और स्नेह ही बीजेपी सरकार के जन-कल्याणकारी 5 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड है. जनता का अपार समर्थन और स्नेह बीजेपी की प्रचंड जीत की गवाही दे रहा है. 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगभग दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं. भारत को हम पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं. राजनाथ सिंह ने राजेश्वर सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें इस तरह बोलते मैंने पहली बार सुना है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राजेश्वर सिंह को चुनकर आपने यहां भेजा, आपकी समस्याओं को कोई दूर कर सकता है तो वे राजेश्वर सिंह ही कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है.'



इसके जवाब में राजेश्वर सिंह ने ट्वीट किया, 'आदरणीय रक्षामंत्री रक्षा मंत्री जी का विजय के आशीर्वाद हेतु नटकुर जनसभा में पधारने के लिए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन. आपके शब्द मेरे लिए प्रेरणादायी हैं। शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत आभार!'



तीसरे चरण में 16 जिलों में होंगे चुनाव


बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत बोले- उत्तराखंड में EVM और मतपत्र को बदला जा सकता है, कांग्रेस उठा रही ये कदम


Haridwar: उत्तराखंड चुनाव में हरिद्वार में सबसे ज्यादा पकड़ी गई शराब, आबकारी विभाग ने दर्ज किए इतने केस