लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ को तकरीबन एक हजार करोड़ की सौगात दी. राजधानी में मंगलवार को दो नए पुलों का उद्घाटन हुआ और चक गजरिया में बने लंबे समय से उद्घाटन का इंतजार कर रहे कैंसर अस्पताल का भी लोकार्पण हुआ. यह पूरा कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम के जरिए हुआ.
लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने चक गजरिया में बने कैंसर अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. वहीं हुसैनगंज चौराहे से नाका हिंडोला चौराहे तक बने 3 लेन के फ्लाईओवर का सीएम योगी ने लोकार्पण किया. इस पुल की लागत लगभग 133 करोड़ रुपय आई है. इसकी कुल लंबाई 1528 मीटर है. साथ ही दूसरे पुल जो हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी तक बना है उस 2 लेन के फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया. इस पुल की कुल लागत 64.47 करोड़ है और कुल लंबाई 908 मीटर है.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो संदेश देश के नाम दिया है, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, उसका सबको पालन करना चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो में जो लगभग 50 हज़ार करोड़ के एमओयू हुए थे, वो अब धरातल पर उतरता दिख रहा है. सीएम योगी ने कहा कि कैंसर अस्पताल में अभी 54 बेड को शुरू कर रहे हैं. आने वाले समय मे 750 बेड की सुविधा शुरू करेंगे. इस पर कुल 804 करोड़ का खर्च आया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कोरोना नेगेटिव होने पर उन्हें बधाई दी. सीएम ने कहा, "हमारे सहयोगी केशव प्रसाद मौर्य जी जो कोरोना पॉजिटिव थे, आज ही वह कोरोना निगेटिव हुए हैं. उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअल मीडियम से शामिल हुए राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उनको कर्मयोगी कहा. साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कोरोना निगेटिव होने पर उन्होंने कहा कि मौर्य जी जो आज ही निगेटिव हुए हैं, मैं ये कहना चाहता हूँ कि आप भले ही निगेटिव हुए हैं, लेकिन आपकी अप्रोच हमेशा ही पॉजिटिव रहती है. राजनाथ सिंह ने कहा, "जब से कोरोना आया है, तब से लखनऊ के अपने भाई बहनों से नहीं मिल पाया हूं. आज प्रधानमंत्री ने जो कहा वही, मैं अपने लखनऊ के लोगों से भी अपील करता हूं कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.
राजनाथ सिंह ने लखनऊ के विकास का खाका खींचते हुए कहा की लखनऊ में 104 किलोमीटर आउटर रिंग रोड पर भी काम चल रहा है और दिसंबर 2021 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. इसका कुल बजट 2053 करोड़ है. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक पुल का नामकरण अटल जी के नाम पर तो दूसरे का नामकरण लालजी टण्डन के नाम पर किया जाए.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी बोले- लापरवाह होने का समय नहीं, लॉकडाउन भले खत्म हो गया, कोरोना नहीं | पढ़ें 10 बड़ी बातें
बिहार चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की कमी नहीं, जानें पहले फेज में किस कैंडिडेट के पास सबसे अधिक संपत्ति?