UP News: लखनऊ (Lucknow) स्थित लोहिया अस्पताल (Lohiya Hospital) में इलाज कराने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, राजधानी के लोहिया संस्थान अस्पताल (Ram Manohar Lohia Institute) के ब्लॉक में अब मुफ्त में इलाज की नहीं मिलेगी. अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के अलावा दवाओं के लिए पैसा खर्च करना होगा.
वहीं अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लगने वाली फीस में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. अब पर्चा बनवाने के लिए एक से 100 रूपए का चार्ज देना होगा. इस संबंध में संस्थान ने काफी लंबे समय से इसका प्रस्ताव भेजा था. जिस प्रस्ताव को अब प्रशासन ने मंजूर कर लिया है.
पहले ये था चार्ज
प्रशासन द्वारा प्रस्ताव पर मंजूर किए जाने के बाद संस्थान प्रशासन शनिवार से इस नई व्यवस्था को लागू कर रहा है. बता दें कि लोहिया संस्थान के अस्पताल ब्लॉक में रोजाना करीब 3000 मरीज इलाज के लिए ओपीडी में आते हैं. अब तक लोहिया संस्थान में एक रुपए पर्चा लेने का चार्ज लग रहा था. हालांकि मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है.
बता दें कि पहले लोहिया अस्पताल संस्थान से अलग चलता था. लेकिन साल 2019 में लोहिया अस्पताल का संस्थान में विलय कर दिया गया था. इसके बाद अस्पताल के सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक आने वाले मरीजों को इलाज के लिए चार्ज देना होता था. लेकिन हॉस्पिटल ब्लॉक में आने वाले मरीजों को केवल एक रूपए के पर्चे पर पूरा इलाज मुफ्त में होता था. अब ये मुफ्त की सेवाएं मरीजों को नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें-