UP News: आरएलडी (RLD) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी (Trilok Tyagi) ने कहा कि सपा के साथ हमारा गठबंधन है और निकाय चुनाव साथ लड़ेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. आज हमने बैठक में तय किया कि हम बीजेपी को निकाय और लोकसभा चुनाव में हराएंगे.


मायावती के ट्वीट पर यह बोले त्रिलोक त्यागी


वहीं, मायावती के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर निशाना इसलिए साधा जा रहा है क्योंकि लड़ाई सिर्फ सीएम योगी और सपा प्रमुख के बीच है. कुछ लोग तो बीजेपी के दोस्त हैं इनमें से जो सब जानते हैं. वह अखिलेश पर निशाना साध रहे हैं. ये लोग हो सकता अखिलेश के परिवार में हो, बाहर हों. अभी मुलायम सिंह यादव के एक बेटे की पत्नी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया.  राजभर पहले बीजेपी के साथ थे. शिवपाल जी अखिलेश के परिवार के हैं उनकी बीजेपी वालों से भी दोस्ती है. विपक्ष में सिर्फ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी है जो लड़ते नजर आ रहे हैं. सपा और आरएलडी चौधरी चरण सिंह का एक वटवृक्ष है उसकी शाखाएं हैं.


Shamli News: शामली में बिटौड़े में लगी आग में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, राख देखकर पुलिस ने कही ये बात


मदरसों की जांच वोट की राजनीति - त्रिलोक त्यागी


त्रिलोक त्यागी ने कहा कि यूपी में कौन सा निवेश आ गया. यहां कोई निवेशक नहीं आया. देश में दो नेता देश का समान बेच रहे और दो लोग खरीद रहे हैं. आज हम दो हमारे दो की रणनीति चल रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई. अगर निवेश आता तो सड़कें चिकनी हो जातीं. मदरसों का सर्वे करो समझ में आता लेकिन सरकारी स्कूलों में ना श्यामपट्ट है और ना टीचर है, ना बिजली है और ना पढ़ाई होती है. यूपी की माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा बिल्कुल खराब हो गई है. पब्लिक स्कूल पनप रहे हैं. शिक्षा माफिया पनप रहा है. किसान और मजदूरों को मदद करनी है तो यूपी के स्कूलों की भी जांच कराओ. मदरसों की जांच करके वोट की राजनीति करना चाहते हैं. रालोद महासचिव ने कहा कि मदरसों के साथ-साथ गांव के स्कूलों को भी सुधारना चाहिए. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: विपक्षियों का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने किया पलटवार, इन राजनीतिक दलों को बताया बीजेपी का लाउडस्पीकर