लखनऊ: देश भर में कोरोना का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है. अब तक देश में कोरोना के 62 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच यूपी में कोरोना टेस्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यूपी में कोरोना टेस्टिंग का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बता दें कि अब तक एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.


ये हैं सरकारी आकड़े
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 10098896 सैम्पल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 161058 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई है. आगरा में बुधवार को कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं. बता दें कि पिछले 4 घंटे में कुल 4271 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि 5434 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.


24 घंटे में 487 नए केस सामने आए
लखनऊ में 24 घंटे में 487 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, 958 लोग इलाज केबाद डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी में अब तक कुल 3,99,082 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. अब यूपी में एक्टिव केस की संख्या 50,883 पहुंच चुकी है. इसके अलावा अब तक कुल 3,42,415 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.


24 घंटे में 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत
गंभीर बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कुल 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 5,784 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. लखनऊ में 24 घंटे में 5 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है वहीं, राजधानी में अब तक 703 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.


चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए
बता दें कि हाल ही में हुई बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों से और एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए. इससे गम्भीर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी.


सावधानी और बचाव ही है उपाय
सीएम योगी ने कहा था कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक सावधानी और बचाव ही एक मात्र उपाय है. इसके लिए लोगों को जागरूक किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए. जनता को विभिन्न प्रचार माध्यमों से संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए.


यह भी पढ़ें:



बाबरी विध्वंस केस: 28 साल बाद आया फैसला, जानिए- इस मामले में कब-कब क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन


बाबरी विध्वंस केस: सभी 32 आरोपी बरी, स्पेशल कोर्ट के जज ने कहा- पूर्व नियोजित नहीं थी ढांचा गिराने की घटना