UP Politics: बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने फिर दोहराई लखनऊ का नाम बदलने मांग, कही ये बात
Lucknow Rename: बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने एक बार फिर लखनऊ का नाम बदलने की मांग दोहराई है. उन्होंने कहा कि अमृतकाल में भी हम गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं.
Lucknow Rename Row: प्रतापगढ़ के चर्चित सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) ने एक बार फिर से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलने की मांग दोहराई है. एक कार्यक्रम के दौरान संगम लाल गुप्ता ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और यूपी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर लखनऊ का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहले लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुरी या लखनपुरी किया जाना चाहिए, मुगलों ने आक्रमण करके यहां राज किया और सालों तक हमारे सनातन धर्म को नष्ट करने का काम किया.
बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें एक बार फिर लखनऊ का नाम बदलने की अपनी मांग को दोहराया है. उन्होंने कहा कि हमने अब अमृत काल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन फिर भी हम गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं, हमारी आने वाली जो पीढ़ी है उसे गुलामी की मानसिकता को आगे नहीं झेलना है. उनका दावा है कि त्रेता युग में जब भगवान श्रीराम अयोध्या आए तो उन्होंने अपने अनुज लक्षमण को लखनऊ भेंट स्वरूप दिया था, और तभी से इसे लक्ष्मणपुरी के नाम से जाना जाता था.
अमृतकाल में लखनऊ का नाम बदलने की मांग
संगम लाल गुप्ता ने कहा कि मुगलों ने हमारे देश पर आक्रमण करके देश पर राज किया, इस दौरान कई सालों तक हमारे सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम किया. कई सारी विरासत को उन्होंने ठेस पहुंचाने का काम किया. हमने कोई नई मांग नहीं की है, जो हमारी विरासत थी उसको वापस उसी नाम से जाना जाए, इसलिए माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को मैंने पत्र लिखा है, कि लखनऊ को लक्ष्मणपुरी या लखनपुरी के नाम से जाना जाए जो हमारे पूर्वजों की विरासत, हमारी संस्कृति व हमारे सनातन धर्म का है.
आपको बता दें संगम लाल गुप्ता की मांग का कई बीजेपी नेताओं ने भी समर्थन किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी कह चुके हैं कि सब जानते हैं कि लखनऊ का नाम पहले लखनपुरी था. वहीं इससे पहले जब पीएम मोदी लखनऊ आए थे तो उनके आने से पहले खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लखनऊ को भगवान लक्ष्मण की नगरी कहा था.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'भगवान सबके हैं वह भगवान के ठेकेदार नहीं', गाजीपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव