Lucknow Rename Row: अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने की लखनऊ का नाम बदलने की मांग, दिया ये सुझाव
Lucknow Rename Controversy: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखनऊ को पूरी दुनिया में लोग लखनऊ के नाम से जानते हैं, इसके साथ ही उन्होंने रामचरितमानस की कुछ चौपाई में संशोधन किया जाए.
Swami Prasad Maurya on Lucknow Rename Row: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम बदलने की चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक सुझाव दिया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर लखनऊ का नाम बदलना है तो लाखन पासी के नाम पर लखनऊ का बदला हुआ नाम हो. वहीं सपा नेता ने कहा कि लखनऊ को पूरी दुनिया में लोग लखनऊ के नाम से जानते हैं, इसके साथ ही उन्होंने रामचरितमानस की कुछ चौपाई में संशोधन किया जाए.
राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा काफी तेज हैं, माना जा रहा है कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण नगरी या फिर लक्ष्मणपुरी किया जा सकता है. इसके लिए प्रतापगढ़ से बीजेपी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चिट्ठी लिखी है. वहीं बीजेपी सांसद की इस मांग का गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी समर्थन किया है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की मांग पूरी तरह से जायज है.
इस मामले को लेकर त्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह सर्वविदित है कि पहले यह शहर 'लक्ष्मण नगरी' था और अब जैसी स्थिति होगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बता दें कि यूपी सरकार में कई शहरों के नाम बदले गए है, जिसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है.