Doctors Protest In Lucknow: कोलकाता की घटना के बाद पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों से लखनऊ में भी रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आज पांचवें दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा. राजधानी लखनऊ स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट, एसजीपीजीआई, केजीएमयू और कल्याण सिंह कैंसर इंस्टिट्यूट के रेजीडेंट डॉक्टरों ने आज भी काम बहिष्कार का निर्णय लिया है.


रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हुई बैठक में निर्णय हुआ है कि कोलकाता की घटना के बाद जिस तरीके से वहां 78 वे स्वतंत्रता दिवस की रात पुलिस प्रशासन की मनमानी देखने को मिली है वह इस बात का पूरी तरीके से विरोध करते हैं. अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने के लिए आज से दिन रेजिडेंट डॉक्टर अपना कार्य बहिष्कार तो करेंगे. साथ ही वे लोग शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 तक लखनऊ से 1090 चौराहे पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन भी करेंगे. 


डॉक्टर्स ने रखी ये मांग
डॉक्टर ने मांग रखी है कि इस मामले की तेजी से जांच हो और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट का इंप्लीमेंटेशन हो. कोलकाता के सभी मेडिकल कॉलेज में गृह मंत्रालय और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी सभी रेजिडेंट डॉक्टर को सुरक्षित माहौल मुहैया कराएं. जिला,  प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टर प्रोटेक्शन सेल बनाया जाए जो की वहां काम करने वाले डॉक्टरों की सुरक्षा की देखरेख करें.


आपको बता दे कि डॉक्टरों के इस कार्य बहिष्कार से ओपीडी की सेवाएं बाधित चल रही है जिस कारण लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों से आने वाले मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है. वहीं रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी इमरजेंसी केस की तुरंत देखा जा  रहा है. इमरजेंसी के मरीज देखे जा रहे हैं. वहीं ओपीडी में आने वाले मरीज को आगे की तारीख दी जा रही है और जिनके नंबर लगे हैं उनको जब सेवाएं शुरू होंगी तो पहले देखने का काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की नर्स के साथ कोलकाता जैसी हैवानियत! रेप के बाद गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार