UP News: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में रिटायर्ड आईपीएस के घर उनके  10 साल पुराने नौकर ने चोरी कर ली. इस मामले में रिटायर्ड आईपीएस ने पंकज और विशाल के खिलाफ गोमती नगर थाने की तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. थोड़े दिन पहले इसी नौकर ने रिटायर्ड आईपीएस की बेटी के घर भी की थी चोरी और पकड़े जाने पर माफी कर था बचा.


लखनऊ के गोमती नगर के विनीतखंड में रहने वाले राजू बाबू सिंह पुत्र स्वर्गीय कमलाकांत सिंह रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हैं. राजू बाबू अक्सर अपने निजी कामों की वजह से बाहर रहते हैं और उनके घर पर उनकी पत्नी सुधा रहती थी. रिटायर्ड आईपीएस की पत्नी को गठिया की बीमारी जिस कारण वो चलने फिरने में असमर्थ हैं. वहीं रिटायर्ड आईपीएस की बेटी ऐश्वर्या ओमेक्स हाईट लखनऊ में ही रहती हैं. बेटी के घर में बादशाहपुर, जौनपुर का रहने वाला पंकज गुप्ता नौकर था, यह पंकज बेटी के रखे समान को लेने उनके घर आता जाता रहता था और इसी के साथ अक्सर बेटी का ड्राइवर विशाल भी आता था.


रिटायर्ड आईपीएस ने बताया कि पंकज ने जुलाई महीने में उनके घर में पेंटिंग की. इस दौरान मौका पाकर उनकी पत्नी के करीब 46.80 लाख के जेवर और 1.5 लाख नगद चुरा लिए. रिटायर्ड आईपीएस ने बताया की पेंटिंग के दौरान रूम सेट करने के बहाने दोनों ने अलमारी की चाभी गायब कर दी और मौका पाकर पत्नी के करीब 46.80 लाख के जेवर और 1.5 लाख नगद चुरा लिए. जिसमें भतीजे की पत्नी के भी जेवर थे, फिर चाभी दूसरी जगह पर रख दी. काफी खोजने के बाद शनिवार को चाभी मिल गई और जब अलमारी खोली गई तो चोरी की जानकारी हुई.


रिटायर्ड आईपीएस ने बताया कि जब इस घटना के बारे में उन्होंने बेटी से बताया तो मालूम हुआ अगस्त 2024 में पकंज कुमार ने बेटी ऐश्वर्या के घर से 50 हजार रुपए चुरा लिए थे. जिसे पूछताछ करने पर स्वीकार करने व वापस करने पर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से पंकज का फोन स्विच ऑफ है, पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.


ज्ञानवापी में वजूखाने के ASI सर्वेक्षण की मांग को लेकर HC में सुनवाई टली, हफ्ते बाद होगी सुनवाई