Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही ने फौजी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. सिपाही का कहना है कि पिछले करीब 1 साल से फौजी उसका पीछे कर रहा था और उसके पति को छोड़कर खुद के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी के कई नंबर ब्लॉक करने के बाद भी वह अलग-अलग नंबरों से लगातार पीड़िता को कॉल कर रहा था.
ये मामला लखनऊ में चिनहट का है जहां पीड़िता रहती है. पीड़िता यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है. पीड़िता का पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और इसी मोहल्ले में रहने वाला पवन त्रिपाठी नाम का रिटायर्ड फौजी पिछले करीब 1 साल से पीड़िता का पीछा कर रहा है और बार-बार शादी करने का दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कई बार उससे छेड़खानी करने की कोशिश करता था और के इनकार करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी देता था.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कल बुधवार की शाम जब वो अपने बच्चे को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी तो सिरफिरे पवन ने रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. महिला ने इस बात को इग्नोर किया तो रिटायर्ड फौजी ने धमकी दी कि जब तुम्हारे बच्चे को उठा ले जाऊंगा तब तुम्हें आना ही होगा. रिटायर्ड फौजी ने उसके बाद पीड़िता के घर के बाहर आकर तेज आवाज में गाना बजा कर अराजकता फैलाई और विरोध करने पर गाली गलौज शुरू कर दी.
इस मामले में एबीपी लाइव से बातचीत में चिनहट थाने के एसएचओ का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी पवन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है.