लखनऊ में स्कूटी सवार भाई-बहन को रौंदती गई बेकाबू कार, सड़क पर उठी चिंगारी, Video में देखें खौफनाक मंजर
UP News: राजधानी लखनऊ से सड़क हादसे की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. SUV कार ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी और कई किमी तक घसीटते ले गया.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार SUV कार ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लुलु मॉल के पास हुई. इस हादसे में दोनों सड़क पर दूर जा गिरे, लेकिन स्कूटी SUV में फंस गई और कई किलोमीटर तक घिसटती रही. इस दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूटी सवार भाई-बहन काफी दूर तक कार घिसटते दिखाई दे रहे हैं.
राहगीरों के मुताबिक, स्कूटी SUV के नीचे फंसी रही और सड़क पर चिंगारियां उठती रहीं, लेकिन आरोपी ने वाहन रोकने की कोशिश नहीं की. इस खौफनाक नजारे को देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस जांच में पता चला कि SUV गाजियाबाद में एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर बृजेश सिंह की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
इस हादसे के संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी के SHO ने बताया कि कार सवार को अरेस्ट कर लिया गया है. कार सवार की पहचान बृजेश के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बाइक सवार भाई-बहन हजरतगंज के रहने वाले थे. वहीं इस खौफनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में नहीं हुई सुनवाई तो भड़क उठे अभ्यार्थी, अब मिली नई तारीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
