लखनऊ में भारी बारिश के बाद धंसी सड़क, देखते ही देखते बन गया 20 फीट गहरा गड्ढा
Lucknow Monsoon News: लखनऊ में बारिश की वजह से सड़क धंस गई. पावर रोड पर 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. चालू रोड होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था. पिछले साल भी यही सड़क धंस गई थी.
Lucknow Weather News: यूपी की राजधानी लखनऊ में महज चंद घंटे की बारिश ने रविवार (7 जुलाई) को नगर निगम के दावों का पोल खोल दी है. शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है. बारिश के बीच नगर निगम की अव्यस्थाओं के कारण लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है. तो वहीं लखनऊ में बारिश की वजह से सड़कों का बुरा हाल है. यहां विकास नगर में बारिश की वजह से सड़क धंस गई.
लखनऊ में एक बार फिर से सड़क धंसने का मामला सामने आया है. इस बार सड़क धंसने की वीडियो कैमरे में कैद हो गई है. विकास नगर में एक बार फिर सड़क धंसी है. पावर हाउसल रोड पर करीब 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. चालू रोड होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था.इसी रोड पर इससे पहले तीन जगह बड़ा गड्ढा हो चुका हैं.
लखनऊ में नगर निगम की लापरवाही आई सामने
लखनऊ में एक बार फिर पीडब्लूडी नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई. कई बार सड़क धंसने के बावजूद जिम्मेदार लोग अभी तक पता नहीं लगा सके कि ऐसा बार बार क्यों हो रहा है. इसको मरमत क्यों नहीं किया जा रहा है, जबकि ये सड़क चालू सड़क है. इस पर आवागमन काफी होती है. ऐसे में लापारवाही की वजह से किसी की जान भी जा सकती थी.
Lucknow
लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में सीवर लाइन में लीकेज की वजह से धंसी सड़क। लखनऊ कुर्सी रोड से लगे विकास नगर सेक्टर 8 मार्ग की तरफ का मामला है। pic.twitter.com/1KlU2Fshqs
">
एक बार फिर धंसी सड़क
पिछले साल भी इसी रोड पर सड़क धंस गई थी. उस दौरान सड़क धंसने की वजह से एक कार गड्ढे में फंस गई थी. हादसे के बाद नगर निगम का कहना है कि युद्ध स्तर पर काम करके जल्द गड्ढे को भरा जाएगा. पूरे रास्ते को बैरिकेड करके रोक दिया गया है. बाता दें कि लखनऊ में बारिश की वजह से नदियों का भी जलस्तर बढ़ा गया है. ऐसे में सड़क के नीचे रिसाव होने लगा है सही सामग्री का इस्तेमाल न होने की वजह से सड़कें धंस रही हैं और आज ये मंजर लखनऊ में देखने को मिला, जहां आवागमन के दौरान ही सड़क धंस गई.
ये भी पढ़ें: आगरा में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, दर्दनाक हादसे के बाद मची चीख-पुकार