(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: लखनऊ में बारिश के बाद धंसी सड़क, सपा बोली- 'योगी सरकार मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी'
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ दिनों के दौरान बारिश हुई है. वहीं बारिश के बाद लखनऊ में एक जगह सड़क धंस गई है, जिसका वीडियो समाजवादी पार्टी ने शेयर किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. लखनऊ में बारिश के बाद रविवार को सड़क धंस गई. ये घटना लखनऊ के विकास नगर की है. खास बात ये है कि दो साल पहले इसी इलाके में कुछ दूरी पर सड़क धंसी थी. लेकिन अब एक बार फिर आधा किमी की दूरी पर 7 मीटर लंबी, 5 मीटर चौड़ी और 5 मीटर गहराई में सड़क धंस गई है.
लखनऊ की इस तस्वीर और वीडियो को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'योगी सरकार मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी. लखनऊ के विकास नगर में हल्की सी बारिश में बीच सड़क पर हुआ कई फुट गहरा गड्ढा. गड्ढे में गिरने से बाल बाल बची सड़क पर चल रही कार. विकास के नाम पर केवल अपना विकास कर रही भाजपा. जनता देगी अपने वोट से जवाब.'
सरेआम सफेद झूठ बोलते हैं- सपा
उन्होंने आगे लिखा, 'ये उत्तर प्रदेश है जनाब. यहां योगी जी का राज है. यहां भाजपा की सरकार है. रोजाना सड़क के गड्ढों ,सड़क धसकने से जानें जा रहीं ,लेकिन योगी जी इसे अपना ट्रिलियन डॉलर विकास बताते फिरते हैं. सदन से लेकर रैलियों और मंच से सरेआम सफेद झूठ योगी जी बोलते नहीं शर्माते.'
सपा ने कहा, 'रोजाना आती ऐसी तस्वीरें और घटित होती मौत की घटनाएं योगीराज में हो रहे भ्रष्टाचार और उनके विकास के दावों की खुद पोल खोल रहीं, जनता तो बस टैक्स देने और चालान कटवाने के लिए है, जनता के जीने मरने से इस निकम्मी नकारा निर्लज्ज सरकार को कोई वास्ता नहीं?'
सड़क धंसने के बाद उसमें एक कार फंस गई थी. फंसी हुई कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में कार को क्रेन से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों की माने तो ये घटना सीवर लाइन में लीकेज होने की वजह से हुई है. इस घटना के बाद सीवर लाइन प्रबंधन के काम पर भी सवाल उठे हैं. लोगों का कहना है कि प्रबंधन विभाग की अनदेखी के कारण ये घटना हुई है.