Lucknow News: लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी बस, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
Road Accident: रोडवेज बस लखनऊ (Lucknow) से प्रयागराज (Prayagraj) की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के (Lucknow) में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार सुबह रोडवेज बस (Roadways Bus) डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रायबरेली हाइवे (Raebareli Highway) के टोल प्लाजा के पास हुआ. बता दें कि बस लखनऊ से प्रयागराज (Prayagraj) की तरफ जा रही थी. सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह पूरी घटना दखिना गांव (Dakhina Village) के पास रायबरेली हाइवे के टोल प्लाजा में घटी. यह रोडवेज बस लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बस डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही दो लोगों को जिला अस्पताल भी रेफर कर दिया गया है. पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को किनारे कराकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रायबरेली हाइवे के टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां रोडवेज बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने आगे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया और दो लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को साइड कराकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.
हादसा इतना गंभीर था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने सभी को घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है. साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:-