Lucknow News: लखनऊ में कार शोरूम के सेल्स हेड की आत्म हत्या से सनसनी फैल गई. बीआर हुंडई के सेल्स हेड विजय बिष्ट ने सुसाइड कर ली है. विजय बिस्ट ने कंपनी के मालिक,ऑडिटर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. विजय सिंह बिष्ट ने पड़ोसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा था, जिसके आधार पर गुंडबा थाने बीआर हुंडई शोरूम के मालिकान और ऑडिटर पर एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने सुरेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल पर केस दर्ज किया है. इनके अलावा संजय अग्रवाल और कंपनी के ऑडिटर जितेंद्र पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि मालिक जालसाजी के दस्तावेजों पर साइन कराना चाहते थे, मना करने पर 35 लाख के गबन में जेल भेजने की धमकी दी. विजय सिंह बिस्ट ने गुडंबा स्थित अपने घर में फांसी लगाई.
मृतक के पिता ने की कार्रवाई की मांग
मृतक के पिता ने कहा कि, मेरे दो लड़के हैं. कोई परेशानी नहीं थी, करीबन 20 साल से काम कर रहे. एक बार जॉब छोड़ने के बाद दोबारा ज्वाइन किया. अपने फायदे के लिए सीतापुर में पोस्टिंग करी. डिप्रेशन में आज उसने ये कदम उठाया. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है और कहा कि, छोटे बच्चे हैं जब तक वो बालिग नहीं हो जाते तब तक खर्चा उठाना चाहिए. कंपनी को आधी सैलरी उसकी वाइफ को देना चाहिए.
मृतक के पडोशी प्रदीप सिंह बिस्ट ने कहा कि, 'मै मोहल्ले में कुछ दूर पर रहता हूं, एक ही गांव के रिश्तेदार हैं. सुबह मॉर्निंग में मुझे कॉल आया था कि घर आ जाओ परेशान हूं वाइफ को भी बताया पैसे को लेकर परेशान थे. गोल्ड लोन लिया. पैसा जमा करने भाभी ऑफिस चली गई. इन्होंने दो बजे के आसपास मुझे कॉल किया तुम्हे एक मैसेज भेज रहा हूं अगर कुछ होता है तो सबको दिखा देना, मेरी वाइफ को इनके घर पर भेजा.'
पड़ोसी के मुताबिक, 'छोटे बेटा ने कहा पापा लटके हैं. जब मेन गेट खुला तो पता चला कि वो लटके हुए थे. हॉस्पिटल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सात लाख का अरेंजमेंट कर दिया था. जितेंद्र ऑडिट करते थे, वो लगातार कॉल कर रहे थे. दो चार अग्रवाल करके हैं उन सबके नाम है. कंपनी की तरफ से प्रेशर बहुत ज्यादा था. घर पर एक बेटी और बेटा और वाइफ है.'
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क के पिता बोले- 'पुलिस के गिरफ्तारियां नहीं रोकने तक माहौल नहीं सुधरेगा'