Lucknow News: अखिलेश यादव ने खुदकुशी करने वाली महिला दारोगा के परिजनों से की मुलाकात, मदद को लेकर कही ये बात
शुक्रवार को अमेठी स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव का शव पाया गया. अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर उनके परिजन से मुलाकात की.
![Lucknow News: अखिलेश यादव ने खुदकुशी करने वाली महिला दारोगा के परिजनों से की मुलाकात, मदद को लेकर कही ये बात Lucknow samajwadi Party Chief Akhilesh yadav meet family of daroga rashmi yadav who suicide in amethi Lucknow News: अखिलेश यादव ने खुदकुशी करने वाली महिला दारोगा के परिजनों से की मुलाकात, मदद को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/41c2eb5e621fd67e5017729bfd8aedfb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: शुक्रवार को अमेठी (Amethi) स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटका पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव का शव पाया गया. अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की और शोक जताया. दरोगा ने फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश रविवार को लखनऊ (Lucknow) में गोसाईंगज क्षेत्र के मलौली गांव स्थित रश्मि यादव के घर पहुंचे. उनके परिजन से मिलकर शोक जताया और संवेदना व्यक्त की.
कहां मिला था शव?
अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात दरोगा और महिला हेल्पडेस्क प्रभारी रश्मि यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में बने सरकारी आवास के कमरे में फंदे से लटका मिला था. हालांकि रश्मि के पिता ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से महिला दरोगा का तथाकथित ऊंची जाति के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया गया, वह दुःखद और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि न्यायालय से इसका तत्काल संज्ञान ले और दोषियों को निलंबित कर जांच कराये.
सपा करेगी मदद
अखिलेश ने कहा कि रश्मि को न्याय दिलाने के लिये सपा विधानसभा में सवाल उठायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को विधिक मदद देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कानून-व्यवस्था का सारा ढांचा बर्बाद कर दिया है. सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है और राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)