UP Politics: सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर सड़क पर उतरीं बेटी पल्लवी पटेल, पिता की मौत की कर रहीं CBI जांच की मांग
अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर अपना दल कमेरावादी के नेता सोमवार को सड़क पर उतर आए. उन्होंने सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है.
UP News: अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल (Dr. Sonelal Patel) की 13वीं पुण्यतिथि पर अपना दल (कमेरावादी) के नेता सड़क पर उतर आए. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel), बेटी और सपा विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel), बड़ी बेटी पारुल पटेल (Parul Patel) और पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला. इसके बाद हजरतगंज स्थित भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए. पार्टी ने डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत मामले में सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग की है.
पत्नी कृष्णा पटेल ने कही यह बात
जुलूस में कृष्णा पटेल ने कहा, 'डॉ. पटेल का जब देहांत हुआ है तब से निरंतर हम कह रहे कि उनकी हत्या हुई है. जब 2014 में हमारा बीजेपी के गठबंधन हुआ था तब भी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने मांग रखी थी कि सीबीआई जांच हो लेकिन आज तक उस बात को नहीं सुना गया. लगातार हम अधिकारियों पास जाते रहे, सीएम योगी पास गए आज भी उसी मांग को लेकर बैठे हैं.' सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारी मांग 17 अक्टूबर 2009 से ही शुरू हो गई थी. 2014 में अपना दल ने बीजेपी को यूपी में बड़ा आयाम दिया. तब भी हमने शर्त रखी थी कि हमारे पुरोधा सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच हो. चुनाव के बाद जब हमने मांग दोहराई तो उन्होंने मांग तो पूरी नहीं की, लेकिन हमारे संगठन को तोड़ने का काम किया.
डॉक्टर साहब को न्याय जरूर मिलेगा - पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल ने कहा, 'आज राजनीति सोनेलाल पटेल के नाम पर हो रही है. समाज का वोट उनके नाम पर लिया जा रहा है. 13 साल हो गए उस पुरोधा को गए हुए. हमारा समाज जानना चाहता है कि हमारे पुरोधा जो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे, वह दुनिया से कैसे विदा हो गए? डॉ. पटेल का यह आंदोलन सदन तक पहुंचा है. यहां नहीं सुनी जाएगी तो सदन में सुनी जाएगी, लड़ाई अनवरत चलती रहेगी. सरकारें आती और जाती हैं, लेकिन डॉक्टर साहब की इस मुहिम और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.'
ये भी पढ़ें -