Lucknow Latest News: मशहूर डांसर सपना चौधरी मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं. मास्क लगाकर लखनऊ एसीजेएम 5 की कोर्ट में सपना चौधरी पहुंचीं. आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज हुआ था. मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बुधवार को लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज धोखाधड़ी के पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने सपना चौधरी को अंतरिम बेल दे दी है और मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख घोषित की है.


सपना चौधरी के खिलाफ अक्टूबर 2018 में आशियाना थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. दरअसल, आशियाना के स्टेटस क्लब में सपना चौधरी का एक शो आयोजित किया गया था लेकिन वह शो में नहीं पहुंचीं. शो के लिए सैकड़ों लोगों ने टिकट खरीदे थे.


सपना चौधरी के शो पर नहीं आने पर लोगों ने हंगामा किया था जिस पर आयोजकों के खिलाफ पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में सपना चौधरी का भी नाम था.


कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे लेकिन वह हाजिर नहीं हुईं. आज सपना चौधरी मास्क लगाकर एसीजेएम 5 की कोर्ट पहुंची और सरेंडर कर दिया. उनके साथ आए वकीलों ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद कोर्ट ने सपना को अंतरिम बेल दे दी है.


इसे भी पढ़ें:


Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने की आज हड़ताल, जानिए किस बात से है नाराजगी?


Uttar pradesh: ओवैसी के बयान पर UP के मंत्री ने कहा वे नफरत फैलाते हैं, मथुरा में मंदिर को लेकर किया बड़ा दावा