UP News: उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) हुए थे. तब प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने राजनीति में पहली बार कदम रखा था. आईएएस (IAS) अफसर राजेश्वर सिंह ने वीआरएस (VRS) लेकर राजनीति शुरू की और बीजेपी (BJP) में शामिल हुए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में लखनऊ (Lucknow) की सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की. अब बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह राजनीति में अपने दो सौ दिन पूर कर रहे हैं. 


बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह के दो सौ दिन, 13 अक्टूबर को पूरे हुए थे. इस उपलक्ष में सरोजनी नगर विधानसभा के छह मंडलों में विशेष आयोजन हो रहा है. इस उपलब्धि को विधायक की टीम जनता के साथ एक त्योहार की तरह मनाएगी. इसके लिए विधायक के कार्यक्रम में जनता और कई खास लोगों को आमंत्रित किया गया है. 


यहां होंगे कार्यक्रम
इसके लिए हर मंडल के कार्यक्रम स्थल पर संपर्क करने के लिए लोगों को रखा गया है. जलसा लॉन स्थित कार्यक्रम स्थल पर अनूप मिश्रा और रमा शंकर त्रिपाठी जिम्मेदारी दी गई है. जबकि जलसा लॉन स्थित कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर दो बजे होगा. जबकि पराग कार्यालय पर शिव शंकर विस्कर्मा और प्रदीप मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है. जहां भी कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर दो बजे होगा. इसके अलावा तीसरा कार्यक्रम रजनी खंड स्थित बृज मोहन शर्मा के निवास स्थान पर रखा गया है. 


तीसरे कार्यक्रम स्थल पर बृज मोहन शर्मा और के एन सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. यहां भी दो बजे कार्यक्रम का समय रखा गया है. सरोजनी नगर स्थित ब्लॉक सभागार में भी एक कार्यक्रम होगा. इसकी जिम्मेदारी मुकेश शर्मा और अखिलश सिंह को मिली है. जबकि अमावां स्कूल में कार्यक्रम की जिम्मेदारी शिव बक्स सिंह और सिद्धार्थ भैया को दी गई है. इसके अलावा बिजनौर बीजेपी कार्यालय में राजकुमार रोहित और शैलेश कुमार सिंह को जिम्मेदारी मिली है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव का संदेश! क्या मान जाएंगे अखिलेश यादव, चाचा ने फिर दिए साथ आने के संकेत