Lucknow: 'युवा बनें जॉब क्रिएटर, देश में हो ज्यादा से ज्यादा इनोवेशन', सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह की छात्रों से अपील
Rajeshwar Singh Latest News: लखनऊ के अंबालिका इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के अंबालिका इंस्टीट्यूट (Ambalika Institute Of Management And Technology) में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम संस्थान में 1000 छात्रों का एडमिशन पूरा होने पर किया गया, जिसमें सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. यहां राजेश्वर सिंह ने छात्रों के साथ कई विषयों पर बातचीत की. राजेश्वर सिंह ने कहा कि भारत का बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है. गणित और विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने दुनिया का नेतृत्व किया है. अब युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि भारत को एक बार फिर विश्व के नेतृत्वकर्ता व महाशक्ति के रूप में स्थापित करें.
राजेश्वर सिंह ने छात्रों से कही ये बड़ी बात
कार्यक्रम के दौरान देश के इतिहास के बारे में चर्चा करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा, 'यह आजाद भारत हमारी विरासत है, जिसके लिए हमारे पूर्वजों—बुजुर्गों के बलिदान और त्याग किया. जब देश आजाद हुआ उस समय देश की विकास दर 3% थी,आज 8.7% के साथ भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. क्रय शक्ति (PPP)के आधार पर भारत,अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था 119,547 बिलियन डॉलर है, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 8051 बिलियन डॉलर के साथ 6.7% है. उस वक्त औसत आयु 35 वर्ष ही थी जोकि आज बढ़कर 70 साल है. 1950 में हमारी साक्षरता दर 20 प्रतिशत से भी कम थी, महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 9 प्रतिशत थी. आज हमारी साक्षरता दर 74 प्रतिशत है.'
देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना युवाओं के कंधे पर: राजेश्वर सिंह
छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा, 'भारत एक युवा देश है. यहां 70 करोड़ से अधिक युवा है. अब यह जिम्मेदार देश के युवाओं पर है कि उन्हें देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. आपको हिंदुस्तान को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में नंबर एक पर लेकर जाना है. केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से युवा भारत की प्रगति में बड़ा योगदान दे रहे हैं. आज भारत में 70 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स हैं, 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न है. देश-प्रदेश सरकार नवाचारों का प्रोत्साहन और समर्थन कर रही है.'
'एमएसपी गारंटी कानून को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा, एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी