UP Politics: शीतकालीन सत्र की छोटी अवधि पर विपक्ष ने घेरा तो सतीश महाना ने दिया जवाब, कहा- 'पहले भी होते रहे हैं'
सतीश महाना ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी होती है इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते थे कि मैं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर विदेश दौरे पर जाऊं.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने सदन की कार्यवाही को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं यही मानता हूं कि सदन चलना चाहिए. विधानसभा में रुचि होनी चाहिए. 18वीं विधानसभा बनी है इसमें बहुत सारे सदस्यों की रुचि है. बजट सत्र आमतौर पर लंबा चलता है. आने वाले समय में जिस समय बजट सत्र होगा, उम्मीद है उसमें अच्छी सीटिंग होगी और विधायक अपनी बात कह सकेंगे.'
सतीश महाना ने विपक्ष के आरोपों पर कहा पहले भी बहुत कम समय के सत्र होते रहे हैं, क्योंकि मैं उस चेयर पर बैठा हूं कि जिस पर मैं किसी सरकार पर आरोप नहीं लगाऊंगा कि किसके समय में क्या था, क्या नहीं. विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा होती है.' वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर विदेश दौरे पर जा रहे सतीश महाना ने कहा, 'मैं आज एक ग्रुप को लीड करूंगा जिसमे मंत्री धर्मपाल सिंह, मुख्य सचिव डीएस मिश्र और अन्य अधिकारी हैं. मैं 5 साल इंडस्ट्री मिनिस्टर रहा, 2017 के बाद इंडस्ट्री की एक नई शुरुआत हुई. 2018 में जो इन्वेस्ट समिट हुआ उसमें पीएम मोदी आए थे. इसके बाद पहली और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग भी हुई जिसमें एक में पीएम और एक में गृह मंत्री आए.'
विदेश दौरे के पीछे बताई यह वजह
विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, ' 2020 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तय था लेकिन कोरोना के कारण टल गया. अब जो ग्लोबल समिट हो रही उसके लिए देश-दुनिया में रोड शो होने हैं. वैसे सभी मंत्री जा रहे हैं लेकिन प्रदेश की अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष की भी होती है इसलिए सीएम ने हमारे जाने की भी अपेक्षा की थी. हम आज कनाडा जाएंगे, फिर यूएस के लॉस एजेंलिस जाएंगे. चार रोड शो में मैं रहूंगा इसके अलावा अन्य जगह तमाम वरिष्ठ मंत्री रहेंगे. कई ऐसे देश या शहर है जहां डिफेंस से संबंधित उपकरण बनाने की इंडस्ट्री है, कई ऐसे देश हैं जहां आईटी से जुड़े उद्योग हैं, अलग-अलग देश में अलग-अलग इंडस्ट्री है जहां जैसा इन्वेस्टमेंट मिलेगा लेकर आएंगे. यूपी अपने आप में एक बहुत बड़ा मार्केट है.'
ये भी पढ़ें -
UP Politics: 'मैनपुरी में बदलेगा इतिहास', उपचुनाव के नतीजों से पहले मंत्री जयवीर सिंह ने किया दावा