Lucknow School Time Changed: यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे ने ठिठुरन पैदा कर दी है. कोहरे के कारण सूरज का दर्शन नसीब नहीं हो रहा है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार को धीमी कर दी है. शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही है. ऐसे में लखनऊ प्रशासन ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है.
क्लास 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी
8वीं क्लास के बच्चे 10 जनवरी तक स्कूल नहीं जाएंगे. जिलाधिकारी का आदेश सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. परिषदीय तथा अन्य विद्यालयों में पूर्व घोषित छुट्टी पहले की तरह लागू रहेगी. क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों को भी जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. बच्चों को कड़ाके की ठंड में अब स्कूल नहीं जाना होगा. स्कूलों का समय 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.
9-12वीं तक के स्कूलों का बदला गया समय
जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में स्कूल प्रबंधन को ठंड से बचाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. क्लास चलने की स्थिति में ठंड से बचाव के उपाय करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी. स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करेगा कि क्लास का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करे. खुले में पढ़ाई और प्रैक्टिकल छात्रों को नहीं कराना होगा. छात्रों के यूनिफॉर्म की अनिवार्यता भी ठंड को देखते हुए समाप्त कर दी गई है. ठंड से बचाव के लिए छात्र गर्म कपड़े सुविधा अनुसार पहनकर स्कूल आएंगे. स्कूल ऑनलाइन क्लास भी संचालित कर सकते हैं.
Noida School: नोएडा में बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां, शीतलहर के चलते 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल