UP School Closed: लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक रहेंगे बंद, शीतलहर में क्लास 9-12वीं का भी बदला समय
UP Weather Today: लखनऊ में स्कूली बच्चों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

UP Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को अभी सर्दी से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है. लखनऊ के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. ठंड की मार सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ रही है.
आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है. लखनऊ में क्लास आठ तक के बच्चों को स्कूल जाने से छुट्टी मिल गई है. शीतलहर का प्रकोप देखते हुए 18 जनवरी तक आठवीं तक के सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. 9-12वीं क्लास संचालन का समय भी बदला गया है. स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराने की अनुमति मिल गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रखा जाए.
9-12वीं क्लास संचालन का बदला समय
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होने पर विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. सुबह 10 से 3 बजे तक 9-12वीं क्लास को संचालित करने पर स्कूल प्रबंधन के लिए हिदायत दी गई है. स्कूल प्रबंधन क्लास में छात्रों के लिए ठंड से बचाव का प्रयाप्त इंतजाम करेगा. क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाएगा. छात्रों को खुले में पढ़ाने की इजाजत नहीं होगी. जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड में स्कूल यूनिफॉर्म की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया है. छात्र स्कूल ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों में स्कूल जाएंगे. स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

