Lucknow Rain: लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल 11 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे, बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन का फैसला
लखनऊ में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्कूल की छुट्टी एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. प्रशासन के आदेश के अनुसार 12वीं तक के स्कूल 11 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे.
![Lucknow Rain: लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल 11 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे, बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन का फैसला lucknow schools upto class 12 will remain closed on 11 october Lucknow Rain: लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल 11 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे, बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/76e749b93269963651037691c6e02d7c1660580138700129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी (एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को भी स्कूलों को बंद (School Shut Down) रखने का फैसला किया गया है. मौसम विभाग (Met Department) की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. जिलाधिकारी ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है. राजधानी के स्कूल सोमवार को भी बंद थे.
जिलाधिकारी ने आदेश का पालन कराने को कहा
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा, 'लखनऊ जनपद के समस्त क्षेत्र में मौसम विभाग के द्वारा 11 अक्टूबर के लिए जारी की गई चेतावनी को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा - 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों में 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया जाता है. यह आदेश आपात सेवाओं को छोड़कर स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए लागू होगा.' जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसका पालन कराने को कहा गया है.
लखनऊ में जारी है येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यूपी में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने यूपी के 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी है. लखनऊ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बारिश के कारण लखनऊ सहित नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों के स्कूल सोमवार को बंद रहे.
ये भी पढ़ें -
Mulayam Singh Yadav: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल सैफई जाएंगे, मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)