Lucknow के सभी स्कूलों में कल से छुट्टी, 11 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, क्लास 9-12 के लिए बदली टाइमिंग
Lucknow School News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी स्कूलों को 11 जनवरी 2025 तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह आदेश सभी बोर्ड्स के स्कूलों में लागू होगा.
Lucknow School Closed: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिया है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अगले 8 दिनों के लिए कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों की टाइमिंग भी बदली जाए.
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड्स) के लिए आदेश पारित किए गए हैं.
आदेश में कहा गया है- कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 04 जनवरी 2025 (चार जनवरी सन दो हजार पच्चीस) से दिनांक 11 जनवरी, 2025 (ग्यारह जनवरी सन दो हजार पच्चीस) तक अवकाश रहेगा.
वहीं 9-12 के लिए आदेश में कहा गया है कि- कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है दिनांक 04.01.2025 से 11.01.2025 तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाए. ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य किया जाए.
यूपी की राजधानी में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? इन इलाकों से हटाई जाएंगी 7,335 अवैध झुग्गियां
अगर स्कूल खुलते हैं तो करना होगा ये काम
कक्षा 9 से 12 के स्कूल अगर खुलते हैं तो उन स्कूलों में खास इंतजाम करने होंगे. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबन्धन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा.
क्लास, प्रैक्टिकल और परीक्षाओं आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर / खुले में नहीं बैठाया जाएगा. आदेश के मुताबिक विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं.