Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के 6 शहरों को मिलाकर SCR यानी कि स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की कवायद अब तेज कर दी गई है. एक साल पहले शुरू हुई इस विषय पर चर्चा अब धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रही है .अब राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन से मंजूरी दे दी है. इसकी अधिसूचना जल्द ही जारी हो जाएगी.


अब जल्द ही राज्य राजधानी क्षेत्र प्राधिकरण में सरकार किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को तैनात करेगी, जो इस योजना को पूरा करने के लिए काम करेंगे. दिल्ली के NCR की तर्ज पर लखनऊ समेत आसपास के 6 जिले जिसमें उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी शामिल हैं  को मिलाकर SCR का गठन हो रहा है. पिछले दिनों SCR को लेकर अध्यादेश जारी किया गया था.सरकार की मंशा पहले कानपुर और कानपुर देहात को भी SCR में शामिल करने की थी ,लेकिन एससीआर का क्षेत्र काफी बड़ा हो जाने के कारण शासन स्तर पर हुई बैठक में इन दोनों जिलों को एससीआर में नहीं शामिल किया गया. 


SCR गठन के बाद 6 शहरों का होगा विकास
अधिसूचना जारी होने की तारीख से ही प्राधिकरण गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. एससीआर के गठन के बाद इन सभी 6 शहरों का सुनियोजित विकास होगा. SCR के विकास, नक्शा मंजूरी, और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए नए नियम और मानक बनेंगे इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को दी गई है.


सरकार का मानना है कि इन जिलों के सुनियोजित शहरीकरण और समान विकास के लिए एससीआर जरूरी और इसी से प्रदेश में आर्थिक विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी. एससीआर आ जाने से इन क्षेत्रों में सुनियोजित विकास से निजी क्षेत्र में रोजगार मिलने का भी रास्ता साफ होगा.


ये भी पढ़ें: आगरा के पीसीएस अधिकारी ने जीता गोल्ड मेडल, शूटिंग चैंपियनशिप में किया कमाल