Road Accident in Lucknow: लखनऊ के गोमती नदी में एसडीआरएफ (SDRF) का सर्च ऑपरेशन बुधवार को भी जारी रहा. एसडीआरएफ की टीम को नदी में डूबे लोगों का अब तक सुराग नहीं मिला है. लापता हुए दोनों लोगों में एक युवक और एक नेपाल की युवती है. दोनों का अब तक कुछ अता पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ का प्रयास जारी है. मंगलवार रात एक कार गोमती नदी में गिर गई थी. गनीमत रही की कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया और दो लोग नदी में बह गए.


हादसे से प्रशासन ने नहीं सीखा सबक, लोगों का गाड़ी से आना जाना जारी 


विकास नगर की तरफ जा रही कार गोमती नदी में हादसे का शिकार हो गई. हादसा गोमती रीवरपफ्रंट के दूसरी तरफ हुआ. प्रशासन ने हादसे से सबक नहीं सीखा है. दुर्घटनास्टल पर लोगों की लापरवाही देखी जा रही है. लोग जान जोखिम में डालकर गाड़ियों से आ जा रहे हैं. अधिकारियों ने रास्ते को ब्लॉक नहीं किया है. नदी में कार गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो लोगों और कार को बाहर निकाल लिया गया था. कार में मौजूद एक कुत्ते की डूबने से मौत हो गई थी.


दिन भर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद SDRF टीम को नहीं मिली सफलता


कुत्ते का शव नदी से बरामद कर लिया गया है लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं. बुधवार की सुबह से चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली है. हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरकत में आए. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत-बचाव का काम चलाने के निर्देश दिए. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया था कि बचाए गए लोगों की पहचान दुष्यंत और अभिषेक के रूप में की गई है. वहीं, लापता लोगों के नाम राहुल और मीना हैं.


Baghpat: टॉइलेट का बहाना बनाकर कस्टडी से भागने लगे मासूम शौर्य के हत्यारोपी, पुलिस पर की फायरिंग, ऐसे पकड़ में आए