UP Crime News: उत्तर प्रदेश में 'क्लिक फार्म' की फिर धोखाधड़ी उजागर हुई है. पिछले पांच महीनों में धोखाधड़ी का सातवां मामला है. ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर महिला को 75 हजार का चूना लगा दिया गया. महिला को भेजे गए लिंक को लाइक करने के लिए कहा गया था. ऑनलाइन ठगी का शिकार होनेवाली महिला लखनऊ अलीगंज क्षेत्र की रहनेवाली है. पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पत्नी को टास्क-बेस्ड जॉब (वीडियो प्रोमोशन और डिजिटल मार्केटिंग) का ऑफर मिला.


ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला


ऑफर के बाद महिला को टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. भरोसा जीतने के लिए जालसाजों ने महिला को अच्छा रिटर्न भी दिया. महिला ठगों के झांसे को नहीं समझ सकी. जालसाजों के झूठ को महिला ने सच मान लिया. महिला से एक बार फिर संपर्क किया गया. इस बार बरगलाकर सिक्योरिटी और रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे की मांग की गई. जालसाजों के झांसे में आई महिला ने पैसा दे दिया. दी हुई रकम पर रिटर्न नहीं मिलने से महिला को शक हुआ. उसने मूलधन वापस दिए जाने की मांग की.


जालसाजों ने जानिए कैसे लगाया चूना?


शुरुआत में जालसाज महिला को भरोसा दिलाते रहे. महिला के जिद करने पर पैसे देने से मना कर दिया. शिकायतकर्ता ने कहा कि जालसाजों ने प्रमोशन मनी के रूप में 75 हजार रुपये देने से भी इनकार कर दिया. ठगी का शिकार होने के बाद पति ने अलीगंज थाने में शिकायत कराई. एसएचओ नागेश उपाध्याय ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर पुलिस की मदद से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 


UP News: चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, बताया-गरीबों और मजदूरों के प्रति समर्पित नेता