Lucknow News: आलमबाग पुलिस (Police) ने नौकरी के लिए लखनऊ (Lucknow) आईं 7 युवतियों को गिरफ्तार कर बड़े सेक्स रैकेट (Sex racket) का खुलासा किया है. इस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि युवतियां नौकरी के लिए लखनऊ आई थीं लेकिन खर्चे पूरे न होने पर वह सेक्स रैकेट से जुड़कर कॉलगर्ल बन गईं. रैकेट आलमबाग के मधुबन नगर स्थित एक किराए के मकान में चल रहा था. पुलिस ने सातों युवतियों के साथ उनके दो एजेंट को भी पकड़ा है.


इंस्पेक्टर विश्वकर्मा ने बताया कि कई दिनों से इलाके में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की तो पता चला एक मकान में रह रहे कुछ लड़के-लड़कियां अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो मकान के अंदर से 7 युवतियां और 2 युवक मिले. सभी को हिरासत में ले लिया गया. कमरे में तमाम आपत्तिजनक सामग्रियां भी पाई गईं. पूछताछ से पता चला सभी सेक्स रैकेट का हिस्सा हैं.


गिरोह के लोग हर 2 महीने में मकान बदल देते थे


पकड़े गए युवक प्रयागराज निवासी हर्षित पांडे और उन्नाव निवासी मुकेश पाल हैं जो एजेंट के तौर पर काम करते थे. दोनों व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से ग्राहक तलाशते थे. महिलाओं की फोटो ग्राहकों को दिखाकर उनसे बुकिंग की जाती थी. रकम का ट्रांसफर ऑनलाइन ही किया जाता था. ग्राहकों को घर पर या किसी होटल में बुलाया जाता था. पुलिस को शक है गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं. आगे की छानबीन की जा रही है.


इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां उन्नाव, प्रयागराज, गोरखपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की रहने वाली हैं. युवतियों ने बताया कि वह टेलीकॉलर बनने या अन्य नौकरियों के लिए लखनऊ आई थीं. अधिक रुपए कमाने के चक्कर में गिरोह के चंगुल में फंसकर कॉलगर्ल बन गईं. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरोह के लोग अत्यंत शातिर हैं और लोगों की नजर में आने व पुलिस से बचने के लिए हर 2 महीने में मकान बदल देते थे.


यह भी पढ़ें-


UP IAS Viral Video case: धर्मांतरण के आरोपों से घिरे IAS के बचाव में आए ओवैसी, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा


UP Election 2022: यूपी में JDU लड़ेगी विधानसभा चुनाव, पार्टी को BJP से गठबंधन की उम्मीद, नीतीश कुमार करेंगे रैलियां