(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow SGPGI Fire: लखनऊ PGI में वेंटिलेटर फटने से लगी आग, एक महिला की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Lucknow PGI Fire News: लखनऊ की एसजी पीजीआई में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
Lucknow PGI Fire Update: लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में सोमवार (18 दिसंबर) को भीषण आग लग गई. पीजीआई के ओपीडी में आग लगने की घटना सामने आई है जिसमें दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डीआईजी (फायर) जुगल किशोर तिवारी ने कहा कि हमें दोपहर 12:58 बजे आग लगने की सूचना मिली और हम पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए थे. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरा फ्लोर जल गया है.
वेंटिलेटर के फटने से लगी आग
बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर के फटने से आग लगी. हालांकि इस बाबत कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर कहा कि एसजी पीजीआई में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
VIDEO | Rescue operation underway at Sanjay Gandhi PGI in Lucknow, where a fire broke out on a floor in the OPD department earlier today. pic.twitter.com/wKcEQ6QTlr
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2023
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के निर्देश
ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है. उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है.
दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है. इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-