लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। SGPGI अगले 6 महीने में 600 बेड बढ़ाने की तैयारी में है। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी PGI में कुल 1252 बेड उपलब्ध हैं। शनिवार को संस्थान के 24वें दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने ये जानकारी दी। इतना ही नहीं, संस्थान के एपेक्स ट्रामा सेंटर की क्षमता को भी 60 से बढ़ाकर 210 किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में संस्थान के 151 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। इसके अलावा उत्कृष्ट शोध के लिए न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. सुब्रत आर्या और प्रो. संजय बिहारी को विशेष अवॉर्ड दिया गया।



कम से कम 2 साल गांव में सेवाएं दें डॉक्टर: राज्यपाल

इस अवसर पर राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एक मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई के पीछे बहुत खर्च होता। राज्य सरकार निवेश करती है, जिससे गांव तक इलाज-दवा पहुंचे, लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद डॉक्टर गांव नहीं जाना चाहते। इसी वजह से CHC, PHC में डॉक्टर नहीं मिलते। गांव के लोगों को जरूरत है, लेकिन कोई जाने को तैयार नहीं होता। कोई विदेश चला जाता तो कोई प्राइवेट क्लिनिक शुरू कर देता। सभी डॉक्टर कम से कम 2 साल गांव में सेवा करने का निश्चय करें।


राज्यपाल ने की TB के मरीज गोद लेने की अपील

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा, स्वच्छता, फिटनेस, योग पर जितना ध्यान दे रही, अगर आजादी के बाद 50-60 साल में दिया गया होता, तो इतनी बीमारियां न होती। राज्यपाल ने सभी से TB के मरीजों को गोद लेने की अपील की। केंद्र सरकार ने 3 साल में देश भर में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। यूपी में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।



50 % मरीज डॉक्टर के व्यवहार से ठीक हो जाते: सुरेश खन्ना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि SGPGI से कोई भी रेफरल केस वापस न लौटे, इसके लिए प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा की 50 फीसदी मरीज डॉक्टर के व्यवहार से ठीक हो जाता है। मंत्री ने डॉक्टर्स को संवेदनशील होने की सलाह दी।


दोगुना हो सकेगा किडनी ट्रांसप्लांट: निदेशक

संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने कहा की अभी किडनी ट्रांसप्लांट के सालाना 120 से 135 केस हैंडल होते हैं। जून तक संसथान के सेंटर फॉर रीनल ट्रांसप्लांट को फंक्शनल फंक्शनल करने का लक्ष्य है। इसके बाद किडनी ट्रान्सप्लां के दोगुने केस हैंडल होंगे।


यह भी पढ़ें:


एमएसएमई के बूते ही 5,000 अरब डॉलर की होगी देश की अर्थव्यवस्था: योगी आदित्यनाथ

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह की अपील, कहा- बच्चा चोरी की अफवाहों से बचें लोग, हाथ में न लें कानून

पीएम मोदी के साथ इसरो से चंद्रयान दो की लैंडिंग देखेगी लखनऊ की राशि