UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति का असर एक बार फिर दिखा है. अब लखनऊ (Lucknow) के शकुंतला यूनिवर्सिटी (Shakuntala Misra University) में नियुक्ति के समय हुई धांधली पर बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले में शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के छह शिक्षकों और एक विधि अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है. ये सब नियुक्ति पूर्व कुलपति निशीथ राय के समय हुई थी.


यूनिवर्सिटी के सामान्य परिषद के अध्यक्ष सीएम योगी हैं. पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय पर अब विधिक कार्रवाई की सिफारिश सीएम को भेजी गई है. विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया है. इसके अलावा इतिहास विभाग के प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा, श्रवण बाधित विभाग के एसोसिएट प्रो. मृत्युंजय मिश्रा बर्खास्त कर दिया गया है.


Shrikant Tyagi Case: महापंचायत के लिए त्यागी समाज की तैयारियां तेज, मोदीनगर में श्रीकांत के समर्थन में उमड़ी भीड़


बैठक में हुआ फैसला
दृष्टिबाधित विभाग के एसोसिएट प्रो. अध्याशक्ति राय, कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. आरके श्रीवास्तव और अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रो. विपिन पांडे को भी बर्खास्त किया गयाहै. इसके अलावा फाईन आर्ट्स विभाग के अवधेश मिश्रा समेत विश्वविद्यालय के विधि अधिकारी डॉ. आलोक मिश्रा भी बर्खास्त किए गए हैं. कार्यपरिषद की बैठक में इन छह लोगों की नियुक्ति को गलत ठहराते हुए बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है.


इन शिक्षकों की नियुक्ति में अहर्ता पूरी ना होने और आरक्षण नियमों का पालन ना होने का मामला सामने आया था. वहीं पूर्व कुलपति प्रोफेसर निशीथ राय पर वित्तीय अनियमितता और भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगा था. इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय भी प्रोफेसर निशीथ राय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है.


ये भी पढ़ें-


UP News: वाराणसी में पोस्टरवॉर, मॉडल Mamta Rai ने खुद को बताया 'काशी' तो भड़के लोग, लगा रहे बड़े आरोप