UP News: शिवपाल यादव ने अंबेडकर जयंती पर समान नागरिक अचार संहिता की वकालत कर एक नई सियासी चर्चा को छेड़ दिया है. हालांकि बीते कुछ दिनों से शिवपाल यादव लगातार समाजवादी पार्टी गठबंधन से नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में अब कॉमन सिविल कोड की वकालत करना तमाम ऐसी चर्चाओं को जन्म दे रहा है. दरअसल कल पार्टी कार्यालय पर जब अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम हो रहा था तभी शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से यह कहा कि अब वक्त है कि देश में समान नागरिक आचार संहिता को लागू किया जाए.
इसके लिए अगर आंदोलन करना पड़ेगा तो भी उनके लोग आंदोलन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे हों या फिर लोहिया, सभी ने हमेशा कॉमन सिविल कोर्ट की वकालत की है. बीजेपी तो लंबे समय से इसकी मांग उठाती रही है. बीते कुछ समय से जिस तरह से शिवपाल यादव सियासी संकेत दे रहे हैं ऐसे में उनका कॉमन सिविल कोड की बात करना ऐसी चर्चा को और जोर दे रहा है.
प्रसपा ने प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को किया भंग
आज प्रसपा ने अपनी सभी प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया. साथ ही साथ मीडिया टीम को भी भंग कर दिया. वहीं प्रसपा के लोग कह रहे हैं कि कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी को यह देखना चाहिए कि आखिर कहां पर कमी है जिसके चलते इस तरह के सवाल पार्टी के लोग भी उठा रहे हैं.
बीजेपी ने किया स्वागत
शिवपाल यादव के समान नागरिक आचार संहिता की वकालत करने पर बीजेपी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि जो भी बीजेपी की विचारधारा को मानेगा पार्टी में ऐसे सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा. वहीं कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का यह कहना है कि जल्द ही बीजेपी की बात पूरा हिंदुस्तान करेगा. वैसे भी बीते कुछ दिनों से जिस तरह से शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी गठबंधन से नाराज चल रहे हैं और लगातार वह बीजेपी के संपर्क में बताये जा रहे हैं. ऐसे में अब कॉमन सिविल कोड की बात करना कहीं ना कहीं नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है.
ये भी पढ़ें-