Lucknow Silk and ODOP Expo: इंटरनेशनल ट्रेड शो की जबरदस्त सफलता के बाद नवंबर में छोटे उद्यमियों को एक और बड़ा प्लेटफार्म मिलने वाला है. लखनऊ में खादी का फैशन शो होगा और हर जिले से इसके उत्पाद आएंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवंबर महीने में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट एक्सपो होने जा रहा है. लखनऊ में 3 से 10 नवंबर तक एमएसएमई महोत्सव होगा. इसमें सिल्क, खादी, हथकरघा और ओडीओपी की प्रदर्शनी के साथ ही फैशन शो का आयोजन होगा. इसको लेकर विभाग द्वारा की गई समीक्षा बैठक में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने इस संबंध में जरुरी दिशानिर्देश अधिकारियों को दिए.
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों से कहा कि रेशम विभाग के महोत्सव में पूरे प्रदेश के हस्तशिल्पियों का कौशल एक साथ लखनऊ में देखने को मिलेगा. त्योहारी सीजन के पीक में ऐसे आयोजन से करोड़ों रुपये का कारोबार होगा. इस जिले और मंडल स्तर पर होने वाली प्रदर्शनी की तारीख भी जल्द ही निर्धारित की जाएगी. वहीं स्थानीय स्तर पर कारीगरों, हस्तशिल्पियों और बुनकरों को भी प्रदर्शनी में शामिल कराने की योजना है.
NIFT के डिजाइनर देंगे खादी के कामगारों को ट्रेनिंग
लखनऊ के शो में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIFT) के डिजाइनर खादी के कामगारों को प्रशिक्षण देंगे और खादी के डिजाइनर परिधान तैयार करेंगे. खादी और सिल्क के कॉम्बो परिधान भी तैयार किए जाएंगे. इसका फैशन शो कराया जाएगा, इसमें ख्याति प्राप्त मॉडल व डिजाइनर को आमंत्रित किया जाएगा. इसके साथ ही लखनऊ में खादी का एक बड़ा फैशन शो भी होगा, इसमें हर जिले से आएंगे उत्पाद. आपको इसके पहले भी खादी का फैशन शो लखनऊ में हो चुका है.
क्या बोले मंत्री राकेश सचान
वहीं इस शो को लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश- दुनिया ने प्रदेश के उद्यमियों का कौशल देखा है. अब नवंबर में खादी, सिल्क व ओडीओपी उद्यमियों को एक और बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा. लखनऊ में होने वाले महोत्सव में प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर को नई ऊंचाइयां मिलेगी.
बिजली कनेक्शन में भी महिलाओं को आरक्षण? यूपी में सरकार कर सकती है फैसला, मिला बोर्ड का प्रस्ताव