Sitapur News: लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाइवे पर आज रात 12 बजे ले लागू होंगी बढ़ी हुई दरें, जानें अब कितना देना होगा टोल टैक्स
UP News: वाहनों के हिसाब से उनके टोल में 35 से 85 रुपए तक की वृद्धि की गई है, खैराबाद टोल के असिस्टेंट मैनेजर मयंक महावर बताया कि सभी टोल खिड़कियों पर नई टोल दरों की लिस्ट टांग दी गई है.
Sitapur News: लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाइवे (Lucknow-Sitapur National Highway) पर आज रात 12 बजे से टोल प्लाज़ा की बढ़ी दरें लागू हो जाएंगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सीतापुर (Sitapur) और इटौंजा (Intauja) नेशनल हाइवे-24 (National Highway-24) पर स्थित टोल पर जहां कार, जीप और वैन का एक तरफ़ का फास्टैग लगी कार का टोल (Toll Tax) 45 रुपये का था वो आज रात से बढ़ी दरों के हिसाब से 50 रुपये हो जाएगा. वहीं खैराबाद (Khairabad) और इटौंजा (Intauja) का आने-जाने का जो टोल अब तक 65 रुपये था वो आज रात से बढ़कर 75 रुपये हो जाएगा.
मल्टी एक्सल वाहनों को अब देना होगा इतना टोल
इसके साथ-साथ लाइट कॉमर्शियल वाहन (एलसीवी) और मिनी बस का एक तरफ का जाने का जो टोल अभी तक 75 रुपये था उसे बढ़ाकर 85 रुपये कर दिया गया है. जबकि आने-जाने पर उसे 115 रुपये के बढ़ाकर अब 130 रुपये कर दिया गया है. इसी कड़ी में मल्टी एक्सल वाहन (एमएवी) दो एक्सल वाहन का जो टोल दर एक तरफ का 245 रुपये का था उसमें भी 35 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, यानि अब ऐसे वाहनों को एक तरफ के लिए 280 रुपये अदा करने होंगे, जबकि दोनों तरफ का के लिए अब 370 रुपये की जगह 420 रुपये अदा करने होंगे.
सभी खिड़कियों पर लगाई गई बढ़े हुए टोल टैक्स की लिस्ट
दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले खैराबाद और इटौंजा टोल की दरें आज रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी. खैराबाद टोल के असिस्टेंट मैनेजर मयंक महावर ने कहा कि 24 घंटे में 10 हज़ार के करीब गाड़ियां इन टोल से गुज़रतीं हैं, हमने सभी टोल खिड़कियों पर बढ़े हुए टोल की नई दरों की सूचना पट लगा दी है जिससे ग्राहकों को बढ़ी हुई नई दरों के बारे में जानकारी हो जाए. टोल मैनेजर मयंक का कहना है 5 अलग-अलग तरह की गाड़ियां जो इस टोल पर निकलती हैं उनकी बढ़ी हुई टोल दर अलग-अलग खिड़कियों पर लगा दी गई है और आज रात 12 बजे से इनको लागू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, जानें- पूरा मामला