UP: अस्पतालों से इंजेक्शन चोरी कर बेचने के आरोप में डॉक्टर सहित 6 गिरफ्तार, पढें खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अस्पतालों से इंजेक्शन चोरी कर बेचने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगो के बारे में जानकारी हासिल कर रही हैं.
लखनऊ: अस्पतालों से इंजेक्शन चोरी कर बेचने के आरोप में पुलिस ने राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके से एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ब्लैक फंगस के 28 इंजेक्शन और 18 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं.
6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि वजीरगंज पुलिस ने बुधवार को रफेआम क्लब के पास से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल 28 लाइपोजोमल एम्फोटेरिनसिन बी इंजेक्शन, 18 रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
Lucknow | Police have arrested six persons for alleged blackmarketing of COVID19 drug Remdesivir and Black Fungus drug Amphotericin B pic.twitter.com/dKEFSNwofI
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2021
अस्पतालों से चुराते थे इंजेक्शन
पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक एमबीबीएस डॉक्टर है जबकि बाकी विभिन्न अस्पतालों में वार्ड ब्वॉय और अन्य काम करते हैं. ये सभी किसी ना किसी अस्पताल से जुड़े है और अस्पतालों से इंजेक्शन चुराकर उसे बीमार मरीजों के परिजनों को ऊंचे दामों पर बेचते थे.
पुलिस कर रही है पूछताछ
ठाकुर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डॉ वामिक हुसैन, मोहम्मद राकिब, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इमरान, राजेश कुमार सिंह, और बलवीर सिंह के तौर पर की गई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगो के बारे में जानकारी हासिल कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: