पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से बदला यूपी का मौसम, पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में चली शीतलहर
आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होगी. मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चली.
लखनऊ: पछुआ हवा चलने से पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आयी है. राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर चली जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण वहां से आयी ठंडी हवा के कारण तापमान में गिरावट आयी है, इससे ठंड बढ़ गयी है लेकिन आने वाले एक-दो दिन में तापमान कुछ सामान्य होने की संभावना है.
पहाड़ी क्षेत्रों में होगी बारिश आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होगी. इससे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि होगी. मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चली.
सबसे ठंडा स्थान रहा मुजफ्फरनगर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली और आगरा मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मेरठ मण्डलों में भी ये सामान्य से कम रहा. इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: