कोरोना की चपेट में आने से सपा नेता पंडित सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सपा नेता पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का निधन हो गया है. सपा नेता के निधन पर अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है.
![कोरोना की चपेट में आने से सपा नेता पंडित सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख lucknow sp leader pandit singh died Akhilesh Yadav expressed grief कोरोना की चपेट में आने से सपा नेता पंडित सिंह का निधन, अखिलेश यादव ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/2d05ffdcaa8eb1dd0a7faf0ba20f085b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंडित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
अखिलेश यादव ने जताया दुख
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी का निधन, अत्यंत दुखद. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना.''
वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी का निधन, अत्यंत दुखद।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2021
दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/PjR0yf0nsZ
सपा के बड़े नेताओं में शामिल थे पंडित सिंह
विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे और मुलायम सिंह यादव के समय से ही सपा में सक्रिय थे.
ये भी पढ़ें:
यूपी: सीएम योगी का सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तोहफा, 25 फीसदी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)