लखनऊ: महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विशेष अभियान चलाने जा रही है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसके लिए गृह और पुलिस विभाग को विशेष जिम्‍मेदारी सौंपी है. अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्‍थी और अपर पुलिस महानिदेशक (1090) नीरा रावत ने इस अभियान की रुपरेखा प्रस्‍तुत की है.


17 से 25 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, श्रम एवं सेवायोजन, पुलिस, पंचायती राज, ग्राम विकास, सूचना एवं जनसंपर्क जैसे तमाम विभागों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सम्मान के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा.


चलाया जाएगा जनजागरूकता अभियान 
अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि प्रदेश की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सुदृढ़ किए जाने के लिए पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश के सभी बच्चों, महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करते हुए सुरक्षा संबंधी जानकारी जिलों की पुलिस और अन्य विभागों के माध्यम से पहुंचाई जाएगी.


अभियान चलाकर किया जाए शिकायतों का निवारण
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि जन जागरूकता के लिओ सभी जिलों में थानों और अन्य विभागों के माध्यम से स्कूल/कॉलेजों में संबंधित पोस्टर लगाने, विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ये निर्देश भी दिए गए हैं कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनकी तरफ से दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण विशेष अभियान चलाकर कराया जाए.


यह भी पढ़ें:



हाथरस केस: सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के डीएनए में विभाजन


प्रधानमंत्री जैसी चुस्त होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा, इस वजह से हो रहा बदलाव