UP News: निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने ओपी राजभर (OP Rajbhar) की पार्टी सुभासपा में बड़ी सेंधमारी की है. सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव रमाकांत कश्यप (Ramakant Kashyap) और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी निषाद (CP Nishad) समेत कई अन्य लोगों ने इस्तीफा देकर निषाद पार्टी जॉइन की. संजय निषाद ने कहा कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पार्टी की नीति और सिद्धांतों से भटक गए हैं. एक निजी यूट्यूब चैनल पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कश्यप समाज को भिखमंगा कहा. इससे कश्यप, निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद समेत अन्य सभी जातियां आहत हुई हैं.
संजय निषाद ने कहा कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. समाज में द्वेषता फैलाने वालों को जनता 2024 में सबक जरूर सिखाएगी. संजय निषाद ने कहा कि हम लोग की सेंधमारी नहीं सिंध मारी है, सिंध की सभ्यता है. निषाद पार्टी की विचारधारा से जो भी है उनका स्वागत है. अगर हम उन्हें जगह नहीं देंगे तो विपक्षी के पास जाएंगे. रमाकांत कश्यप और सीपी निषाद को पूर्व में निकाले जाने पर संजय निषाद ने कहा कि हमने उन्हें हटाया ही नहीं था बल्कि उन्हें भैया (ओपी राजभर) तोड़ कर ले गए थे. निषाद और कश्यप कभी हमसे दूर नहीं. हमारी पार्टी में किसी को निकालने का शब्द ही नहीं है, सिर्फ ज्वाइन करने का शब्द है.
संजय निषाद पर अरुण राजभर का हमला - यह झोलेबाज नेता
वहीं इस मामले को लेकर अरुण राजभर ने संजय निषाद पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. अरुण राजभर ने कहा कि यह झोले बाज नेता हैं. यह तो अब सरकार में है आरक्षण दिला दें. यह अपने समाज के लोगों को धोखा दे रहे हैं. गोलमोल घुमा कर अपनी जेब में माल भर रहे। कहा हमारे यहां सभी का सम्मान है, हम संविधान के तहत काम करते हैं और सभी महापुरुषों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ते हैं. निषाद पार्टी का एजेंडा था कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं तो क्या हुआ, आरक्षण दिला पाए? जिन महापुरुषों के नाम पर राजनीति करते हैं उनके समाज से कितनी भागीदारी दी है?
इन्होंने भी इस्तीफा देकर थामा निषाद पार्टी का दामन
सुभासपा छोड़कर निषाद पार्टी जॉइन करने वालों में रविन्द्र यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी ), सहदेव प्रजापति (मंडल कोऑर्डिनेटर, कानपुर मंडल), सूरज कश्यप (जिला युवा मंच अध्यक्ष, औरैया), अंशु कठेरिया ( मंडल संगठन मंत्री), रामकान्ति (मंडल उपाध्यक्ष), सुमन कुमारी (जिला अध्यक्ष औरैया), प्रेम देवी (जिला अध्यक्ष, कानपुर देहात), उषा देवी (जिला उपाध्यक्ष औरैया), राजेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें -