Lucknow Butler Palace Story: नवाबों की नगरी लखनऊ (Lucknow) अपनी प्राचीन धरोहर और ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर है. इन्हीं इमारतों के बीच बटलर पैलेस (Butler Palace) बना है. जिसे 99 साल पहले अंग्रेज डिप्टी कमिश्नर के लिए बनाया गया था, लेकिन ये इमारत अधूरी रह गई, जिसके बाद इसे लेकर भूतों का कहानियां प्रचलित हो गईं. लेकिन अब इसे फिर से सजाया संवारा जाएगा. बटलर पैलेस को संवारने में आ रही शत्रु संपत्ति अभिरक्षक की बाधा अब दूर हो गई है, जिसके बाद इसके सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया है.  


लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब ने विकास प्राधिकरण को जल्द से जल्द बटलर पैलेस का काम शुरू करने का निदेश दिया है. इसके तहत करीब तीन करोड़ की लागत से इस पैलेस का पुनर्निमाण किया जाएगा. यहां बैडमिंटन, टेबल टैनिस जैसी गतिविधियां होगा. इसके साथ बनी झील का भी सौंदर्यीकरण होगा. जिसमें लोग बोटिंग कर सकेंगे. 


बटलर पैलेस की कहानी


बटलर पैलेस लखनऊ की प्रमुख धरोहरों में से एक है, जिसकी नींव 1907 में अंग्रेज डिप्टी कमिश्नर बने हरकोर्ट बटलर ने रखी थी. उन्हीं के नाम पर इसका नाम बटलर पैलेस रखा गया था. हरकोर्ट बटलर ने महल की नींव तो रखी लेकिन इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका. 


जंगल में रहती थीं आत्माएं 


कहते हैं कि महल के बनवाने के लिए जंगल काटा गया था, जहां आत्माएं रहती थीं. इसके बाद साल 1915 में राजा महमूदाबाद ने फिर से इसकी मरम्मत कराई, लेकिन इसी बीच गोमती नदी में बाढ़ आ गई जिसके बाद महल का एक हिस्सा टूट गया, जिससे काफी नुकसान हुआ और उन्होंने भी बीच में ही इसके निर्माण को रोक दिया. 
 
इस महल का जितना भी हिस्सा बना वो काफी सुंदर था. इसे राजस्थानी शैली में बनाया गया है. कई लोगों का मानना है कि अगर यह महल बनता तो बेहद भव्य होता. इस पैलेस में कई वीरान खंडहर हैं जहां हमेशा अंधेरा छाया रहता है और चारों तरफ पेड़ पौधे व जंगली घास फूस है, जिसकी वजह से यहां देखने में भी डर लगता है. 


लोगों ने भूत देखने का दावा किया


बटलर पैलेस को यहां के लोग मोस्ट हॉन्टेड प्लेस भी कहते हैं. कई लोग यहां भूत देखने को दावा करते हैं. कहा जाता है कि एक सफेद साड़ी पहने महिला यहां सीढियों से फिसलते हुए देखी जाती है. वहीं कई बार रात के समय यहां से चिल्लाने और रोने की आवाज भी आती हैं. इसी वजह से लोग यहां गुजरने से भी डरते हैं. लेकिन अब सौंदर्यीकरण के काम के बाद यहां पर्यटक घूम सकेंगे.


UP Air Pollution: देश के सबसे प्रदूषित 33 शहरों में 7 यूपी के, गाजियाबाद-नोएडा में हालत बेहद गंभीर